शिक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान! AI की शिक्षा होगी अब आसान
भारतीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वयं पोर्टल (SAWAYAM Portal) पर 5 निःशुल्क कोर्सेज लांच किया गया है.
भारतीय शिक्षा मंत्रालय मैं स्वयं पोर्टल पर 5 आई कोर्सेज फ्री में ऑफर किए हैं। अगस्त महीने में भारतीय शिक्षा मंत्रलय द्वारा स्वयं पोर्टल पर एआई कोर्सस को ले आया है, जिससे स्टूडेंट्स में अधिक खुशी की लहर है ,स्टूडेंट लगातर उत्साहित हैं।
गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य और प्रबंधन, क्रिकेट और अन्य खेल, इन सब विषयों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बेसिक जानकारी के लिए इस कोर्स को लांच किया गया है। गणित के डाटा विजुलाइजेशन ऑप्शन जैसे महत्वपूर्ण विषय को इस कोर्स में शामिल किया गया है। यह कोर्स उन सभी छात्रों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है जिनके पास हाई स्कूल में गणित और प्रोग्रामिंग की मूल जानकारी है।
उद्देश
AI अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शुरुआत करने का उद्देश्य यह रहा है कि, आज के तारीख में तेजी से बढ़ती तकनीकी की दुनिया में सभी महत्वपूर्ण ज्ञान एवं जानकारी प्राप्त करना तथा सभी में स्किल डेवलप करना है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया भर में आज लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय होने के साथ-साथ आकर्षक और लुभावना हो गया है। लोगों की जरूरत में शामिल हो गया है। इसकी लोकप्रियता लगातार देखी जा रही है, निरंतर बढ़ती जा रही है। यह विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार के साथ-साथ उपलब्धि विकास , करियर डेवलपमेंट की समस्या समाधान के अवसर को प्रदान कर रही है। लोगों में ai को लेकर उत्सुकता निरंतर बनी हुई है।
पाठ्यक्रम
एमएल ML/AI use of Python कोर्स
Ml/Ai python course अब Ai लैस हो चुका है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Ai)और मशीन लर्निंग कांसेप्ट को पाइथन कोर्स द्वारा बताया जाएगा और उससे परिचित कराएगा।
इसमें पाइथन प्रोग्रामिंग डाटा विजुलाइजेशन, सांख्यिकी, रैखिक, बीजगणित और उसके अनुकूल तकनीकी शामिल है। हाई स्कूल में गणित प्रोग्रामिंग में बुनियादी पृष्ठभूमि का, जिसको प्रोग्रामिंग की मूल जानकारी हो आवेदन कर सकता है
क्रिकेट एनालिटिक्स विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI)
एक अन्य पाठ्यक्रम क्रिकेट एनालिटिक्स विद ai .
ऐसे स्टूडेंट जो कि क्रिकेट और अन्य खेल में रुचि रखते हैं उनके लिए यह कोर्स लॉन्च किया गया है। इस कोर्स के माध्यम से खेल के आंकड़ों का विश्लेषण करना सिखाया जाता है। इसमें डाटा साइंस और पाइथन की बुनियादी जानकारी दी जाती है। उपरोक्त प्रोग्रामिंग और कोर डाटा साइंस के सिद्धांत के माध्यम से खेल का विश्लेषण विवरण का अन्वेषण करता है।
IIT मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत कराया जा रहा है. य़ह उन सभी लोगों के लिए एक विशेष महत्व रखता है जो स्पोर्ट्स और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं।
AI विद फिजिक्स
भौतिक विज्ञान के स्टूडेंट्स के लिए यह पाठ्यक्रम एक्स्ट्रा करिकुलम के रूप में भौतिकी, रसायन इत्यादि में Ai द्वारा शुरुआत किया गया है। फिजिक्स में दिखाया जाएगा और बताया जाएगा की इस पाठ्यक्रम के तहत मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क जैसे टूल्स वास्तविक दुनिया, या यूं कह सकते हैं कि भौतिक समाज के real- worlds के समस्याओं फिजिक्स रिलेटेड प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करके करते हैं। मतलब कि यह कोर्स सिर्फ सिद्धांत वादी ज्ञान ही नहीं देगी बल्कि प्रैक्टिस और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल भी डेवलप कराए जाने पर जोर देगा। इसमें यह कहा जा सकता है कि हैंड ऑन प्रोजेक्ट्स, रियल लाइफ कोर्स स्टडीज और एक्सपेरिमेंट पर काम करने का मौका मिलेगा। स्टूडेंट ,ऑफ प्रैक्टिकल लाइव सेशन में ml मॉडल को खुद इंप्लीमेंट करके देखेंगे।
AI विद केमिस्ट्री
AI का रसायन विज्ञान पाठ्यक्रम,, यह फोकस करता है कि ai को किस- किस तरह से प्रयोग कर सकते हैं।
केमिस्ट्री के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स इसलिए रखा गया है कि इस कोर्स के माध्यम से पाइथन का प्रयोग करके अणुओं के गुणों की भविष्यवाणी, रासायनिक प्रतिक्रियाओं की जानकारी, मॉडलिंग और दवा डिजाइनिंग आदि को सीख सकते हैं। यह एडवांस प्रेडिक्शन कंपलेक्स उन्नत भविष्यवाणी जैसे जटिल तंत्रों और घटनाओं की भविष्यवाणी करना इसका उद्देश्य है. और उन तरीकों को समझ कर प्रतिक्रियाओं के मॉडल तैयार करना ही ai एक्सपेरिमेंट पर फोकस करता है।
इन घटनाओं को समझना और अनुमानित रूप से विवरण देना कठिन होता है।
जैसे- मौसम जलवायु की सटीक अनुमान लगाना।
औद्योगिक आणविक गुना का पूर्वानुमान करना।
वैज्ञानिक प्रयोगों का आने वाले हर एक परिणाम का सही-सही अनुमान लगाना अर्थात यह ai मशीन लर्निंग की मदद से ज्यादा सटीक और जल्द प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है।
इससे स्नातक के स्टूडेंट्स को अपने स्टडीज में ai को शामिल करने से डेटाबेस और पाइथन आधारित टूल्स का use करने से स्टूडेंट को सपोर्ट, प्रमोट और मोटिवेशन मिलेगा।
Commerce & management education curriculum
AI in accounting
वाणिज्य/ व्यापार एवं प्रबंधन शिक्षा कार्यक्रम में ai एकाउंटिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो की लेखांकन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाणिज्य और मैनेजमेंट के स्टूडेंट के लिए है। यह कोर्स अकाउंटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके यह सिखाएगा की असली डेटाबेस और प्रैक्टिकल अभ्यास दोनों को किस तरह से रखा जा सकता है।
यह कोर्स स्नातक के पहले वर्ष के छात्रों के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। एआई आज के समय में अकाउंटिंग में सिर्फ मैन्युअल कैलकुलेशन तक ही सीमित ना हो करके बल्कि अकाउंटिंग सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का प्रयोग कितने प्रकार से किस-किस रूपों में किया जा सकता है, इन सभी चीजों की जानकारी एकाउंटिंग के लिए ai ही देगा।
एआई को हम सैद्धांतिक शिक्षा और ट्रेडीशनल एक्सपेरिमेंट एक्टिविटी को समझ पाते हैं। BAफर्स्ट ईयर के स्टूडेंट नामांकन ले सकते हैं. यह निःशुल्क पाठ्यक्रम विभिन्न विषयों में एआई द्वारा छात्रों को रोजगार के अवसर को प्रदान कराता है।
शिक्षा मंत्रालय ने स्वयं पोर्टल के मध्यम से व्यवहारिक नॉलेज पर स्पेशल फोकस देते हुऎ यह आशा करती है की विभिन्न पेशेवर, नौकरी, करिअर के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़कर एजुकेशन के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी निपुण बनाना चाहती है।
एआई से अकाउंटिंग में क्या-क्या चीज पॉसिबल है इसके बारे में जानकारी मिलेगी।ऑटोमेटिक डाटा एंट्री ट्रांजेक्शन और बिल्स का डाटा, ऑटो डाटा रिकॉर्ड करना, गलत या फ्राॅड, स्पैम, सस्पाइसियस एंट्रीज को फ्रॉड डिटेक्शन में पकड़ना, फाइनेंशियल रिपोर्ट बैलेंस शीट का विवरण प्रस्तुत करने में आसानी, फ्यूचर फोरकास्टिंग और प्रॉफिट भविष्यवाणी करना, स्मार्ट ऑडिटिंग को आई टूल्स के माध्यम से तेजी और निरंतर बढ़ाना अकाउंटिंग को एरर फ्री बनाने के साथ-साथ कैलकुलेशन ही नहीं बल्कि स्ट्रेटजी में भी फोकस कर सकते हैं ।
We need to promote this course.
To propagate sciences in our society.
Tags
Education