बिहार में ANM भर्ती 2025 ;हजारों पदों पर करें आवेदन

 

बिहार में एएनएम की भर्ती 2025:

5006 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू 


बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एएनएम के 5006 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है।

 कुल पदों की संख्या  5,006
 


आवेदन देश के किसी भी राज्य के महिलाओं के लिए हो सकता है । यह नियुक्तियां ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य के उप केंद्र के लिए होगी।यह भर्ती के आधार पर 11 माह के लिए की जाएगी। जिसमें से जिस किसी कार्यकर्ताओं का कार्य प्रदर्शन अच्छा रहा उसे कार्य प्रदर्शन के आधार पर 11 माह से आगे बढ़ाया जा सकता है।

 आरक्षण का लाभ बिहार की मूल निवासियों को ही मिलेगा।

अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।
 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ही मान्य होगी जिसकी अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

कुल पदों की संख्या 5006 है जिसमें से 2578 अनारक्षित है।


■ स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पदों की संख्या 4197 है जिसमें से 2231 अनारक्षित पद है .

■ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में 510 पदों की संख्या है जिसमें से अनारक्षित पद की संख्या 224 है .

■राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में पदों की संख्या 299 है जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 123 पदों की संख्या है.





योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से 12वीं पास हो साथ साथ सहायक नर्स midwifery( ANM ) मैं 2 वर्ष का डिप्लोमा किया गया हो।

 बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग से अभ्यर्थी का पंजीकरण भी आवश्यक होगा ।

मानदेय: ₹15000


 आयु सीमा : 

न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।
 आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर होगी।

 अधिकतम आयु सीमा में बिहार राज्य के एससी / एसटी वर्ग (महिला) को 2 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। 


चयन प्रक्रिया :

 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी )और कार्य अनुभव के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

 परीक्षा का प्रारूप 

कंप्यूटर आधारित  60 अंकों की होगी।
 जिसमें से 60 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
 परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी ।
गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा ।
परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40% ले आना आवश्यक है. ओबीसी वर्ग के लिए 36.5 %.
 पीवीसी वर्ग के लिए 34% .
एससी / एसटी वर्ग के महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 32% न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
 आवेदन शुल्क : ₹500

 बिहार के एससी / एसटी वर्ग महिलाओं दिव्यांगों के लिए 125 रुपए ।
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग /यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा ।
आवेदन प्रक्रिया राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर https:// shs.bihar.gov.in पर जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post