सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी :
6589 रिक्त पदों के लिए एसबीआई की भर्ती.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क स्टाफ यानी की लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 6589 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला है। इनमें से 1409 पर बैकलॉग से भरे जाएंगे।
यह भारतीय उत्तर प्रदेश , बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पंजाब जम्मू कश्मीर इत्यादि राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निकाली गई हैं। इसमें यह ध्यान देने योग्य बातें हैं कि एक अभ्यर्थी एक ही राज्य /केंद्र शासित प्रदेश के लिए आवेदन कर सकता है, साथ ही अभ्यर्थी जिस राज्य /केंद्र शासित प्रदेश के लिए आवेदन कर रहा है उसे राज्य की स्थानीय भाषा से परिचित होना अनिवार्य है । पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की SBI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन पोर्टल 26 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा।
जूनियर एसोसिएट, कुल पद : 6589 (अ.ना. -2255)(राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
उत्तराखंड : पद – 139 (अनारक्षित–74)
बिहार : पद – 260 (अनारक्षित–121)
उत्तर प्रदेश : पद – 551(अनारक्षित–213)
झारखंड : पद – 130 (अनारक्षित–54)
गुजरात : पद – 220 (अनारक्षित–91)
दिल्ली : पद - 213 (अनारक्षित-71)
आंध्र प्रदेश : पद- 315 (अनारक्षित - 126)
कर्नाटक : पद - 499 (अनारक्षित - 110)
मध्य प्रदेश : पद – 199 (अनारक्षित–40)
छत्तीसगढ़ : पद – 306 (अनारक्षित–89)
ओडिशा : पद – 190 (अनारक्षित–78)
हरियाणा : पद – 146 (अनारक्षित–64)
जम्मू एवं कश्मीर : पद – 29 (अनारक्षित–15)
हिमाचल प्रदेश : पद – 68 (अनारक्षित–30)
लद्दाख :पद - 37 - (अनारक्षित-19)
पंजाब : पद – 178 (अनारक्षित–73)
तमिलनाडु : पद – 380 (अनारक्षित–165)
तेलंगाना : पद- 320 (अनारक्षित-101)
राजस्थान : पद – 303 (अनारक्षित–105)
पश्चिम बंगाल : पद – 286 (अनारक्षित–109)
अंडमान एवं निकोबार : पद – 35 (अनारक्षित–17)
सिक्किम : पद – 21 (अनारक्षित–09)
महाराष्ट्र : पद – 718 (अनारक्षित–213)
गोवा : पद – 17 (अनारक्षित–10)
अरुणाचल प्रदेश : पद – 68 (अनारक्षित–09)
असम : पद – 380 (अनारक्षित–65)
मणिपुर : पद – 42 (अनारक्षित–08)
मेघालय : पद – 92 (अनारक्षित–14)
मिजोरम : पद – 35 (अनारक्षित–07)
नगालैंड : पद – 61 (अनारक्षित–11)
त्रिपुरा : पद – 73 (अनारक्षित–11)
केरल : पद – 272 (अनारक्षित–131)
लक्षद्वीप : पद -06 (अनारक्षित- 02)
---
योग्यता:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या उसके समकक्ष होना चाहिए।
इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि, आई डी डी उत्तीर्ण करने की तिथि 31 दिसंबर 2025 या उससे पहले हो। स्नातक अंतिम वर्ष / सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन के पात्र होंगे । चयनित होने पर उन्हें 31 दिसंबर 2025 या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।
वेतनमान: 26,730 रुपये।
आवेदन की अंतिम तिथि :
26 अगस्त 2025 तक।
आयु सीमा:
□ न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष से कम हो आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी ।यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अप्रैल 1997 से पहले और 1 अप्रैल 2025 के बाद न हुआ हो।
□ अधिकतम आयु में ओबीसी को 3 वर्ष ,एससी/एसटी को 5 वर्ष, एवं दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया:
□ प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा ।
□ प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग होगी ।अंतिम सूची मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
जरूरी सूचना:
□ चयनित अभ्यर्थी की सूची भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
□ जो अभ्यर्थी दसवीं 12वीं में स्थानीय भाषा अध्ययन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं ,उन्हें स्थानीय भाषा परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।
□ प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थी परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि के 10 दिन पहले बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि, पासवर्ड डालकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
□ मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थी भी परीक्षा की निर्धारित तिथि के 10 दिन पहले बैंक की वेबसाइट पर जाकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
□ मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को दोनों ही परीक्षाओं के लिए जारी कॉल लेटर पहचान पत्र एवं संबंधित दस्तावेज साथ लेकर आना होगा।
प्रोबेशन अवधि: 6 माह
राज्य के अनुसार परीक्षा माध्यम की सूची
उत्तर प्रदेश : अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू
उत्तराखंड : अंग्रेजी और हिंदी
बिहार : अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू
झारखंड : अंग्रेजी और हिंदी
दिल्ली : अंग्रेजी और हिंदी
अंडमान एवं निकोबार द्वीप : अंग्रेजी और हिंदी
आंध्रप्रदेश : अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और उर्दू
अरुणाचल प्रदेश : अंग्रेजी और हिंदी
असम : अंग्रेजी, हिंदी, असमी और बंगाली
छत्तीसगढ़ : अंग्रेजी और हिंदी
चंडीगढ़ : अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी
गोवा : अंग्रेजी, हिंदी और कोंकणी
गुजरात : अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती
हरियाणा : अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी
हिमाचल प्रदेश : अंग्रेजी और हिंदी
जम्मू और कश्मीर : अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू
कर्नाटक : अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़
केरल : अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम
लद्दाख : अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू
लक्षद्वीप : अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम
मध्य प्रदेश : अंग्रेजी और हिंदी
महाराष्ट्र : अंग्रेजी, हिंदी और मराठी
मणिपुर : अंग्रेजी, हिंदी और मणिपुरी
मेघालय : अंग्रेजी और हिंदी
मिजोरम : अंग्रेजी और हिंदी
नागालैंड : अंग्रेजी और हिंदी
ओडिशा : अंग्रेजी, हिंदी और उड़िया
पुडुचेरी : अंग्रेजी, हिंदी और तमिल
पंजाब : अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी ।
आवेदन शुल्क:
□ 750 रुपए एससी /एसटी वर्ग ,एवं दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क दे नहीं है।
□ शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा ।
आवेदन प्रकिया:
□ भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट( https:// sbi.co.in) पर जाएं । होम पेज पर 'Careers' पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथियां:
प्रारम्भिक परीक्षा की सम्भावित तिथि: सितंबर 2025
मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि : नवंबर 2025.
Tags
Jobs career