हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2026 : 100% सफलता के लिए मास्टर प्लान
बोर्ड की परीक्षा छात्र जीवन का एक हम पड़ाव होता है। यदि बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल का है तो उसका महत्व और भी ज्यादा बड़ा हो जाता है, क्योंकि हाई स्कूल का प्रमाण पत्र जीवन भर के लिए महत्वपूर्ण आधारशिला होता है । हाई स्कूल में छात्र का जितना ज्यादा नंबर रहेगा, छात्र भविष्य की पढ़ाई के लिए उतना ज्यादा मोटिवेट रहता है। यदि छात्र हाई स्कूल में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर लेता है , तो उसका इंटर का भी परीक्षा बहुत ही सरलता से हो जाता है। इंटरमीडिएट की परीक्षा, ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन में भी अच्छे नंबर लाने का प्रयत्न करता रहता है ।और जितना ज्यादा नंबर बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त रहता है ,उतना ही आगे आने वाले कंपटीशन में मेरिट बढ़ाने में सहयोग होता है। इसीलिए यह लेख छात्रों को बोर्ड, परीक्षा में तैयारी कैसे करें और ज्यादा ज्यादा नंबर कैसे प्राप्त करें इसी के रणनीति पर आधारित है जो प्रत्येक बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है।
■■ पाठ्यक्रम (syllabus)
■ किसी भी छात्र के लिए सबसे पहले अपने सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए बिना सिलेबस के बारे में जाने पढ़ाई करना केवल समय की बर्बादी होती है।
■ बोर्ड का सिलेबस पहले से टाइम होता है अतः इस के हिसाब से तैयारी जारी रखना चाहिए।
■ यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से सिलेबस 2026 डाउनलोड कर ले।
■ सिलेबस का प्रिंट आउट निकाल कर अपने स्टडी टेबल पर रखें और जब भी पढ़ाई करने बैठे हैं तो एक बार सिलेबस जाकर जरूर देखें।
■ सिलेबस मैं जो जो चैप्टर दिया गया हो उसी को बार-बार पढ़ें अलग से पढ़ने पर टाइम की बर्बादी होगी।
■ अक्सर बच्चे कहते रहते हैं कि, क्वेश्चन आउट ऑफ सिलेबस था ,लेकिन सिलेबस के मेजर पॉइंट को नोट करें और बार-बार देखे उसे पता चलेगा कि सिलेबस में क्या, कहां और कितना है।
■ ■ timetable अवश्य बनाएँ :
■ अपनी सुविधा और टाइम के हिसाब से एक टाइम टेबल बनाएं कि आप कब खाली रहते हैं और आप किस टाइम पर पढ़ सकते हैं।
■ जो सब्जेक्ट कठिन लगे उसे सुबह के समय और जो आसान लगे उसे शाम के अध्ययन के लिए रखें ।अगर आपको सुविधा शाम में ही पढ़ने में लगे तो शाम को भी रख सकते हैं।
■ जो कठिन विषय हो जैसे गणित फिजिक्स केमिस्ट्री उसे ज्यादा समय दें।
■ अपनी पूरी दिनचर्या को कई भागों में बांट लें।
■ हर घंटे पढ़ लेने के बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक जरूर लें।
■ अगर आप अपने ही बनाये गये timetable के हिसाब से नहीं पढ़ पा रहे तो उदास या परेशान होने की कोई बात नही है । आप कुछ भी कर रहे हैं, या फिर कहीं से, किधर से आए 10 मिनट के लिए खड़े खड़े भी 1 पेज पढ़ लें, या revision कर लें । ऐसा करने से पढ़ने में रुचि उत्पन्न तो होगी ही साथ ही साथ पढ़ाई भी complete होगी।
महीने भर का स्टडी प्लान बनाएँ :
■ पूरे महीने को तीन भागों में बांट लें। महीने के प्रारंभ में ही यह निर्धारित करने की इस महीने में काम से कम तीन सब्जेक्ट का कितना अध्याय पूरा करना है ।
■ कोशिश करना है कि कुछ ना कुछ सभी सब्जेक्ट के अध्याय से प्रत्येक महीने में पूर्ण किया जा सके ।
■ जितना सब्जेक्ट उतने घंटे की पढ़ाई रोज करनी चाहिए 2 से 3 घंटे सेल्फ स्टडी। बाकी टाइम में स्कूल, कोचिंग का काम रखें।
Subject wise पढाई करने का तरीका :
अगर आप सब्जेक्ट वाइज पढ़ाई शुरू कर देते हैं तो सिलेबस का भार कम हो जाएगा और पढ़ने में भी रुचि उत्पन्न होगा।
■ गणित :
अपने सिलेबस और टाइम टेबल के हिसाब से डेली 5 से 10 प्रश्न जरूर हल करें । कठिन फार्मूला को अलग से तैयार करें ,चाहे नोट बनाकर या फिर याद करके या लिख करके कैसे भी फार्मूला याद करना बेहद जरूरी होता है।
■ विज्ञान :
फिजिक्स का फार्मूला और डेफिनेशन पर विशेष ध्यान दें ।
केमिस्ट्री रिएक्शन और इक्वेशन को बार-बार दोहराएं ।
बायोलॉजी में चित्रों को बनाने का खूब अभ्यास करें।
इस तरह से विज्ञान अच्छे से तैयार हो जाएगा।
विज्ञान में लैब का विशेष महत्व होता है अतः लाइफ में अधिक से अधिक प्रेक्टिस देते रहें।
■ अंग्रेजी :
अंग्रेजी विषय में ग्रामर, राइटिंग्स , स्पेलिंग रीडिंग स्किल पर ध्यान दें और रोजाना लिखने का अभ्यास करें। ऐसे तैयार करें।
■ हिन्दी :
हिंदी में गद्य ,पद्य ,निबंध लेखन, और मात्रात्मक दोष को दूर करने के लिए लेखन का अभ्यास निरंतर करते रहें ।
व्याकरण की शुद्धता बनाए रखें।
■ सामाजिक विज्ञान :
सामाजिक विज्ञान विषय को तैयार करने के लिए छोटे-छोटे नोट्स बनाएं ताकि आसानी से याद हो सके ।
मैपिंग का भी प्रैक्टिस करते रहे।
पिछले साल के प्रश्न पत्र का महत्वपूर्ण भूमिका
सभी विषयों के पुराने साल के प्रश्न पत्रों को हल करें इससे एक तो पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न की जानकारी पता चलता है।
दूसरे जो प्रश्न दोहराए जाते हैं उसका लाभ भी मिलता है।
मॉडल पेपर यूपी बोर्ड द्वारा जारी होता है उसे भी हल करें जिस विषय में कमजोर हो उसका अध्ययन ज्यादा से ज्यादा करें।
समय का महत्वपूर्ण योगदान होता रिवीजन टाइम देखकर करें।
परीक्षा से पहले क्या करें :
परीक्षा से पहले प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करते रहे ।
प्रत्येक विषय का शॉर्ट नोट तैयार करते रहें, ताकि परीक्षा से एक दिन पहले उसका रिवीजन किया जा सके। जिससे छात्र पर ज्यादा लोड ना पड़े।
परीक्षा के दिन निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए
उत्तर पुस्तिका पर लेखन कार्य साफ और स्वच्छ तरीके से पूर्ण करना चाहिए
स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए जिससे तबीयत ना खराब हो परीक्षा के समय खाने में हल्का भोजन लेना चाहिए और लिक्विड चीज ज्यादा लेनी चाहिए।
Tags
Education