35 साल बाद दमदार वापसी : Rajdoot 350 फिर से सडकों पर

 35 साल बाद धांसू वापसी ; फिर से गूँजेगी सड़कों पर राजदूत 350 

राजदूत 350 बाइक : 35 साल बाद भारत के शोरूम में फिर से वापस लौटी है ताकत बुलेट जैसी है प्लैटिना वाला और कीमत स्कूटर से भी कम है।


Rajdoot New Model :

 राजदूत 350 न्यू मॉडल में जबरदस्त वापसी की है ।इसका स्ट्रांग पावर ,माइलेज और किफायती दाम का एक अनोखा संगम देखने को मिल रहा है, जो उपभोक्ताओं , युवाओं के लिए बहुत ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

 
1980 से 90 के दशक में सड़कों की शान और शोरूम की जान कहे जान कहे जाने वाली मोटरसाइकिल राजदूत करीब 35 साल बाद भारतीय बाजार और शोरूम के साथ-साथ भारतीय दिलों में भी राज करने वापस आ गई है  । वह भी शक्ल, सूरत ,चाल -चलन में बदलाव के साथ वापस आई है ।अपने पुराने अट्रैक्शन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर राजदूत 2025 में अपने बाहुबली और धाकड़ स्वरूप के साथ वापस कर रही है। सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों में से एक राजदूत जिसका मुकाबला कुछ अन्य ही बाइक कर सकते हैं ,जो हर वर्ग के लोगों के लिए लुभाने वाला है।



एस्कॉर्ट ग्रुप :

जापान की बाइक निर्माता कंपनी यामाहा के साथ मिलकर एस्कॉर्ट कंपनी ग्रुप ने राजदूत को भारत में लॉन्च किया । इसने भारतीय दिलों पर अपने जबरदस्त आकर्षण और आक्रामक परफॉर्मेंस सिक्के कारण भारतीय दिलों पर खूब राज किया। लेकिन ज्यादा माइलेज और रेसर बाइक स्पोर्ट बैकों के बाजार में आ जाने के कारण राजदूत की बिक्री कम हो गई ।और एस्कॉर्ट ग्रुप ने इसका उत्पादन बंद कर दिया बाइक एस्कॉर्ट ग्रुप ने बाइक व्यवसाय ना करके कृषि और ऑटो के लिए फेमस हो गई।


रेट्रो किंग राजदूत 350 :


प्रतिष्ठित राजदूत ब्रांड रेट्रो किंग ने राजदूत 350 को 2025 में भारत में लॉन्च करने के साथ वापसी की है ।
राजदूत 350 के ताकत,  कार्य -कुशलता, क्षमता ,कार्यान्वयन में बहुत कुछ बदलाव किया गया है । इसके इंजन को स्ट्रांगेस्ट बनाने के साथ रिफाइन भी किया गया है, जिससे कि यह आज के माइलेज वाली बाइक्स को टक्कर दे सके।


रेट्रो किंग राजदूत 350 रेट्रो डिजाइन के साथ मॉडर्न लुक में :

रेट्रो किंग राजदूत 350 भारतीय बाइक मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि रेट्रो किंग इस क्लासिक डिजाइन में बरकरार है।  जिसे 30 साल पहले 80 और 90 के दशक में एक कमाल का बहुत सम्मानित नजरों से देखा जाने वाला लीजेंड बाइक थी। क्लासिक डिजाइन की बात करें तो वही हेडलैंप पहले की तरह गोल राउंड में है, बस उसको मेटल के रूप में बदल दिया गया है ,और क्रोम लगा दिया गया है। आधुनिक बनाने के लिए इसमें टियर ड्रॉप तेल टैंक क्लासिक ही है ,जो कि यह आलराउंडर, सदाबहार प्रचलन की तरह माना जाता है ,और बाइक प्रेमियों को पसंद भी यही आता है।



इन सबके बावजूद इसकी डिजाइन में थोड़ा बहुत परिवर्तन करके मॉडल ने लुक देने का प्रयास किया गया है और इसके कार्य कुशलता से कोई समझौता न करते हुए बाइक को नए संस्करण 2025 में एलईडी इंडिकेटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट  क्लस्टर और बेहतर आधुनिक फीचर्स दे करके बाइक को अत्यधिक बोल्ड कलर में उतारा गया है,  जो देखने में एकदम स्टाइलिश और मॉडर्न लग रहा है। इसके आधुनिक फीचर्स आराम और नियंत्रण कंट्रोलिंग पावर को बढ़ाने में मदद करते हैं।



राजदूत 350 की खास बात :

राजदूत 350 की खास बात यह है कि इसकी माइलेज काफी ज्यादा है ।अनुमानित माइलेज करीब करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटा है  और हाईवे पर 48 किलोमीटर है ।अमूमन दमदार बाइक की माइलेज कम ही होती है। इसके इंजन को फोर स्ट्रोक के साथ बनाया गया है । इसमें 349 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है। इसका इंजन ज्यादा इको फ्रेंडली है और उसके साथ-साथ स्मूथ राइट भी देता है। इसे शहर की ट्रेफिक में रहे या फिर हाईवे की लंबी दूरी पर रहें , या फिर गांव के गलियारे से लेकर खेतों के  खड़नजा तक,   कहीं भी बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आसानी से चलाया जा सकता है। इसमें बड़ा बदलाव यह है कि इसका इंजन ट्यूनिंग हल्का डिजाइन और फ्यूल इंजेक्शन तकनीकी की बदौलत इसके इंजन की माइलेज बिना टेंशन दिए हैपिली लॉन्ग राइड की फीलिंग देती है।




12 लीटर वाला फ्यूल टैंक है, जो की एक बार में यह बाइक आसानी से अधिक दूरी तय कर सकती है जो कि रोज रोज-रोज के आने-जाने के साथ-साथ पूरे सप्ताह भर की राइडर के लिए सफिशिएंट है। इन्हीं सब क्वालिटी के कारण यह कॉलेज के स्टूडेंट, रोजाना यात्रा करने वाले लोगों के लिए किफायती और स्टाइलिश एवं मजबूत बाइक है। जो लोग किफायती और स्टाइलिश सवारी बाइक की तलाश में थे उनके लिए खुशखबरी राजदूत 350 है ।और एक अट्रैक्टिव ऑप्शन भी है।

 इसके रख -रखाव में भी कम लागत और स्पेयर पार्ट भी मजबूत और टिकाऊ है । इसके पीछे और आगे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगा है, जो तेज स्पीड में भी एक झटके में रोकने की ताकत रखता है। यह सड़कों और गड्ढों मे लगने वाले झटका से बखूबी बचाता है। दोनों पहियों में ब्रेक लगने से इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर बाइक अच्छे से कंट्रोल हो जाती है, और तत्काल रुक जाती है।

 इसका वजन भी हल्का बनाया गया है। जहां बजाज की अवेंजर 220 सीसी इंजन के होते हुए 152 किलोग्राम की है, और बुलेट 350 सीसी का  होते हुए 190 किलो के आसपास है। वही राजदूत के इस बाइक का वजन 140 क है । 

इसके इसी वजन के नाते राजदूत का एक और दूसरे वर्जन की राजदूत  जो की 72 किलोमीटर के माइलेज देती है,  और जिसका दाम लगभग 65000 से 70000 रुपए है, जो की  फ्यूल टैंक 12 लीटर का रखता है और उसमें हफ्ते भर  700 से 800 किलोमीटर की दूरी आराम से तय की जा सकती है, और उसका माइलेज 72 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा है।


कीमत : 

राजदूत 350 को भारतीय बाजार मैं 2 लाख की एक्स शोरूम प्राइस के साथ उतर गया है। मतलब की बीमा और टैक्स मिलकर 2,25,000 ऑन रोड मिलेगी।
 कई कलर में उपलब्ध है मैट ब्लैक कलर, ओलिव ग्रीन कलर , डीप ब्लू कलर जैसे कलर में उतरेगी । 
 ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। सीट सबके लिए उपयुक्त और सही है।

 
अगर तुलना करें तो यह बुलेट से कम कीमत पर मिलेगी और जावा से अधिक कीमत है लेकिन माइलेज दोनों से ज्यादा है। 

इसके कुछ वेरिएंट की कीमत 70,000 के आसपास भी है ।महंगाई की इस जमाने में इजी और इनोसेंट बाइक है । इसका मजबूत निर्माण और विशिष्ट गुण इसे और बाइक से अलग बनाती है। तो हम  कह सकते हैं कि,  दंत कथा एक बार फिर से लौटी; राजदूत 350 बनी युवाओं की पसंद।

Post a Comment

Previous Post Next Post